In the wake of the ongoing Corona crisis in the country, BJP MP Smriti Irani from Amethi in Uttar Pradesh and Congress has started a retaliation on Twitter. Actually, a poster of 'missing' has been put up against the Union Minister in Amethi. The poster has been shared by the All India Mahila Congress on its Twitter handle and has written that the people of Amethi are looking for their missing MP. Will she come to Amethi just to shoulder it? After this, Smriti Irani retaliated on the Congress by tweeting one by one and said that tell me how many times Soniaji went to her area during this time?
देश में जारी कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के अमेठी से BJP सांसद स्मृति ईरानी और कांग्रेस के बीच ट्विटर पर वार-पलटवार शुरू हो गया है. दरअसल, अमेठी में केंद्रीय मंत्री के खिलाफ 'लापता' होने का पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर को ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और लिखा है कि अमेठी की जनता अपनी लापता सांसद को ढूंढ रही है. क्या वे अमेठी सिर्फ कंधा देने के लिए आएंगी? इसके बाद स्मृति ईरानी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि ये बताएं कि सोनिया जी कितनी बार गईं इस दौरान अपने क्षेत्र में?
#Amethi #SmritiIrani #SoniaGandhi